Shirt Ka Teesra Button । शर्ट का तीसरा बटन
A**R
कल्पना और कई रंग बचपन के
“शर्ट का तीसरा बटन” उपन्यास जो राजिल,चोटी,राधे, ग़ज़ल और झरना के इर्द गिर्द की कल्पना और रियलिटी की कहानी है। मुख्य किरदार राजिल जो कल्पना और रियलिटी के उथलपुथल में बचपन से किशोरावस्था तक की जर्नी तय करता है। इस पूरे उपन्यास में शब्दों ने भावनाओं के कई बांध तोड़े है,कई कहानियों को जन्म देती हुई भी दिखती है। बचपन जितना मासूम होता है उतना ही जिज्ञासा से भरा हुआ भी होता है। कल्पना जीवन के महत्वपूर्ण पलों का हिस्सा तो होता है बल्कि यादों का भी हिस्सा हो जाता है।बचपन में जब हम अपने को बड़ा होता हुआ देखना चाहते है।हम ख़ुद को मानसिक रूप से बड़ा होता हुआ देख पाते है या फिर हमारे अलावा माँ बाप हमे बड़ा होता हुआ देखते और महसूस कर पाते है। ऐसे कई सवाल राजिल के चरित्र के साथ आती है। दोस्ती उसकी ज़िंदगी में उतनी ही महत्वपूर्ण है जैसे उसकी माँ की ज़िंदगी में राजिल ख़ुद।कई चीज़ो का ख़ुद को अपराधी मानता हुआ राजिल अपनी ज़िंदगी में कल्पनाओं की नदी में कितने गोते लगाता है ये पढ़ने के बाद ही पता चलेगा आपको। राजिल अपनी हर ग़लतियों से कुछ सीखने के साथ ये भी एहसास करता है की उसने इससे पहले क्या ग़लत किया और इन सभी चीज़ो के बीच उसने रिश्तों में क्या पाया और क्या खोया। ग़ज़ल एक जगह कहती है राजिल से “तुम अपनी माँ का एक छोटा सा हिस्सा हो बस उससे पहले तुम्हारी माँ एक औरत है जिसके अपने सपने भी है।” इस तरह की कई बड़े मुद्दे गुलाबी धागे से बुने गए है जिन धागों के रंग आप अपने हिसाब से चुन सकते है।लेखक के क्राफ्ट में कल्पना और कई किताबों का भी ज़िक्र है जिसे किरदार हमेशा ख़ुद के सिचुएशन के साथ जोड़ता हुआ दिखता है जो बेहतरीन है। कई महत्वपूर्ण मुद्दों के धागों से इस उपन्यास के बटन को टांका गया है जिसमें चाइल्ड एबुस से लेकर रिश्ते के धागे अहम और क्लियर दिखाई देते है। बचपन की समझ और उस समझ के लेते हुए अकार को भी समझने के लिए इस उपन्यास को पढ़ना चाहिए।
G**L
A Fantastic Book
I didn't want this book to end. I wanted it to go on and on because I was on a magical journey along with Radhe, Choti, Ghazal, Radhe's Father, Choti's Father, Rajil's Mother, Rajil's Maternal Grandfather, and Rajil himself.Rajil was the narrator of the story and his keen observations about the people in his village were quite remarkable. He observed things like an adult but still considered himself mentally retarded. Only a wise person could do this because such a person never hesitates to call himself a coward, judgmental and inane.His friend Choti was wise, but he was going through a lot in his personal life. Radhe was again a very helpful and strong lad who never hesitated to help his friends. I loved the way Rajil wrote about misdeeds, hell, heaven, people, and more. He did make me smile a lot, but then at times, I was like he writes immensely deep and thought-provoking sentences.For instance:* Jab Main Gaun Vapis Aaunga Toh Yeh Gaun Bada Ho Chuka Hoga. Shayad Main Bhi Shaher Main Badha Ho Gaya Hounga. Mujhe Nahin Pata Us Waqt Dokha Khaya Hua Kaun Mehsus Karega, Main Ya Gaun? Shayad Isliye Log Budhe Hokar Gaun Ki Tarah Jaate Hai.* Yahan Hote Huye Bhi Main Yahan Ka Nahin Reh Gaya Tha. Kash Mein Choti Ko Jaida Chu Leta.* Sabhse Pehle Pakki Dosti Toh Khud Se Hi Karni Chahiye, Varna Kaise Samajh Aayega Ki Pakki Dosti Kya Hoti Hai.* Har Dukh Aur Takleef Ka Ek Kameenapan Bhi Hota Hai. Dukh Yun Hi Khali Dukhi Karke Nahin Jaana Chahta, Woh Apne Hone Ka Gawah Chahta Hai. Nahin Dukh Nahin Aap, Aap Apne Dukh Ka Gawah Chahte Ho Jisse Uska Fyada Uthaya Jaa Sake.* Tumhe Kya Lagta Hai Ki Log Burke Main Ladkiyon Ko Dekhna Band Kar Dete Hai, Ladko Ko Toh Lagta Hai Ki Ladkiyon Ko Dekhna Unka Maulik Adhikaar Hai.This book made me think about the hypocritical nature of this society where there are different rules for men and women. Even Rajil at times judged his mother a lot, but when he met Ghazal his thinking was influenced by her somehow. He was finding her more mature, wise, and acceptable to this world than his way of thinking.I wasn't a fan of reading Hindi books, but with Manav Kaul's book on the market, I couldn't resist picking this amazing book where I learned about how remarkable some books could turn out to be.His books are capable of reaching out to your heart and soul. His words make you think. His stories work as a gel on your unhealed wounds. I would recommend his books to everyone who loves to read and experience their feelings in depth.
S**M
a must read !!!
मैंने अब दुनिया को दो हिस्सों में बाँट दिया हैएक जिन्होंने मानव कॉल को पढ़ा है और दुसरे वो जिन्होंने नहीं !कहानी के बारे में कुछ नहीं बताऊंगा, सिर्फ वो फीलिंग्स आपसे बाँट रहा हूँ, जिन्हें पढ़ते हुए मैंने महसूस किया है !शर्ट का तीसरा बटन - मानव कॉल की आठवीं किताब ! मानव की पहले की सभी किताबों की तरह ही जिसे पढ़ते हुए जब भी बीच में रुकना होता है, भले वो पानी पीने के लिए ही क्यों ना हो, ऐसा लगता है, कोई बहुत बड़ा पाप करना पड़ रहा है ! लगता है जब मरके ऊपर जाऊँगा तो चित्रगुप्त मेरा स्वर्ग और नर्क में जाना उस हिसाब से तय करेगा, जितनी बार मैं यह किताब पढ़ते हुए बीच बीच में उठा हूँ !यह किताब इतनी खूबसूरत है की इसे पढ़ते हुए समय थम जाता है, मानो वो भी बगल में बैठकर मेरे साथ किताब के पन्ने पलट रहा हो !हमारे आस पास के जैसे लोग, हमारे आपके साथ जैसी होती घटनाएं और हम सबके भीतर मौजूद कमज़ोरियों और भावनाओं को संजोकर इतनी खूबसूरत कहानी गड़ना बताता है की मानव सिर्फ आस पास के लोगों को देखते या मिलते नहीं होंगे, उनके अंदर उतर जाते होंगे, और उन्हें अपनी कहानी में उतार लेते होंगे !पर उनकी हर किताब की तरह ही इस किताब की भी यही समस्या है , पूरी ख़त्म किये बिना छोड़ने का मन नहीं होता, लेकिन जल्द ही किताब पूरी हो जायेगी, इस बात का मलाल भी साथ साथ चलता रहता है !मुझ जैसे किताब पढ़ने वालों के लिए, यह किताब, और मानव की हर किताब किसी भी धर्म ग्रन्थ से ऊपर है ! आप सबको भी पढ़ने की सलाह दूंगा, बल्कि गुज़ारिश करूंगा !अब बस यह डर मन में कैंसर की तरह फैलता जा रहा है की, शायद जिस दिन मानव लिखना बंद कर देंगे, मैं पढ़ना बंद कर दूंगा !आपको शायद इस से फर्क ना पड़े, शायद आप यह रिव्यु पढ़ें भी ना, लेकिन सिर्फ आपको यह बताना चाहता हूँ, कुछ चुनिंदा अपनों को छोड़के आप इस दुनिया में मेरे सबसे प्रिय इंसान हैं !शुक्रिया लिखने के लिए !
V**A
Nostalgic and heartbreaking.
It's just amazing.
P**T
Incredible writing of Manav kaul ❤️
•ये उपन्यास मुझे मेरे सामने ऐसे खुलता दिख रहा है , मानो मैं पहली बार खुद का गलियों में भटकना पढ़ रहा हूं " ❤️•"ये किताब कभी ख़त्म नहीं होगी इसे पूरा पढ़ने के बाद ऐसा लगता है कि मैं अभी इसके बहुत छोटे से हिस्से में ही टहल पाया हूं" 🥰•One thing that I like about this is the Reference of"Chitralekha" & "crime and punishment 🤯•अंत में मैं बस यही कहना चाहूंगा कि कोई इतना अलग और विशिष्ट कैसे लिख सकता है मेरे लिए अब शायद किताबें पढ़ने का अर्थ केवल मानव कौल हैHe has a special place in my heart ❤️
Trustpilot
1 week ago
3 weeks ago